उज्जैन,राष्ट्रबाण। नवरात्र के प्राम्भ होते ही मध्यप्रदेश में गरबा की धूम देखी जाती है, ऐसे में गरबा समितियों द्वारा गरबा पंडालों में गैर हिन्दू लोगों के प्रवेश पर आयोजकों द्वारा रोक लगाई गई है। जबकि प्रवेश के पहले आधार कार्ड और तिलक कलावा चेक करने के बाद ही गरबा पंडालों में प्रवेश दिया जा रहा है।लेकिन उज्जैन में एक गरबा पंडाल में मुस्लिम युवक के घुस जाने पर उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। मामला उज्जैन के गरबा पंडाल का है, यहां एक मुस्लिम युवक भी घुस गया था। दावा किया जा रहा है कि लड़का, गरबा पंडाल में मौजूद लड़कियों से छेड़खानी कर रहा था। हिन्दू जागरण मंच ने युवक की पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। दरअसल उज्जैन शहर में जगह-जगह बड़े गरबा पंडालों में अब साफ तौर पर बैनर लगाया जा चुके हैं जिसमें साफ लिखा है कि यहां गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। यहां लोगों को टेस्ट लेकर ही अंदर आने दिया जा रहा है। पंडाल कमेटी की तरफ से कोई आधार कार्ड चेक कर रहा है तो कोई माथे पर टीका लगा रहा है। इसके साथ ही कलेवा भी चेक किया जा रहा है। बुधवार देर रात हिंदूवादी संगठन ने शहर में चल रहे गरबों पंडालों में पहुंचे जहां दशहरा मैदान पर एक दूसरे धर्म के युवक के पंडाल में घुस छेड़खानी का आरोप लगते हुए उसकी पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरी ओर निजी होटल में चल रहे फिल्मी गानों पर गरबा को रुकवा दिया गया।
Ujjain News: गरबा पंडाल में मुस्लिम युवक के घुसने पर भीड़ ने कर दी पिटाई, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
