Seoni News : सिवनी जिला भाजयुमो महामंत्री के भाई ने मारा किसानों का हक, मामला दर्ज

रानू ठाकुर के भाई आकाश ठाकुर पर 420,409 के तहत उगली थाने में हुआ मामला दर्ज !

Rashtrabaan
Highlights
  • गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही उगली पुलिस ?
  • पुलिस पर लग रहे संरक्षण देने के आरोप

केवलारी। राष्ट्रबाण

- Advertisement -

एंटी इनकंबेंसी से जूझ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी एवं अपनी पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने का दंभ भरते नहीं थक रहे, भ्रष्टाचारियो एवं माफियाओं 10 फीट गहरे गड्ढे में गड़ने की बातें करते नजर आ रहे हैं । तो दूसरी तरफ़ सत्ता के मद में या यूं कहें कि सत्ता के संरक्षण में उनके ही कार्यकर्ता एवं उनके नाते – रिश्तेदार शासकीय ख़ज़ाने को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं , तो कोई किसानों के हक में पर डालने से भी परहेज नहीं कर रहा है !

- Advertisement -

ताजा मामला मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से सामने आए जहां पर युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रानू ठाकुर के भाई आकाश ठाकुर एवं उनके साथियों द्वारा किसानों के हक पर डाका डाला गया है , हालांकि किसानों की शिकायत उपरांत ,जिला प्रशासन हरकत में आया एवं सिवनी जिला अंतर्गत आने वाले थाना उगली में केवलारी निवासी आरोपी आकाश ठाकुर एवं उनके साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 409 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

- Advertisement -

क्या है मामला

- Advertisement -
नीरज रानू ठाकुर, भाजयुमो जिला महामंत्री : भाई कि करतूत से संगठन बदनाम|

दिनांक 28/05/23 को उज्जवल राहंगडाले पिता देवेन्द्र राहंगडाले उम्र 37 वर्ष निवासी पौनार कला थाना बरघाट हाल आजीविका मिशन केवलारी विकास खण्ड प्रबंधक म.प्र. दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखण्ड केवलारी ने थाना उगली में उपस्थित होकर आदर्श स्व सहायता समूह ग्राम अहरवाडा थाना केवलारी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के संबंध में लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था । तदोपरांत उगली थाना प्रभारी के द्वारा पत्र का अवलोकन किया गया अवलोकन पर आर्दश स्व सहायता समूह अहरवाडा के अध्यक्ष श्रीमति नीलू झारिया एंव सचिव श्रीमति सोनम उइके दोनो निवासी अहरवाडा, केवलारी निवासी खरीदी प्रभारी आकाश सिंह ठाकुर तथा डाटा आपरेटर मोहम्मद आशिक खान द्वारा खरीदी केन्द्र क्रमांक 59037107 उगली में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के दौरान 1206.02 क्विंटल धान कीमती लगभग 24,60,280.80 रूपये की धोखाधड़ी कर गबन करने तथा 07 किसानो की बकाया राशि 3,08,068 रूपये का भुगतान न करने तथा आर्दश स्व सहायता समूह अहरवाडा के खरीदी केन्द्र क्रमांक 59037108 उपार्जन केन्द्र मोहब थाना उगली में अध्यक्ष श्रीमती नीलू झारिया एंव सचिव श्रीमति सोनम उइके दोनो निवासी अहरवाडा, खरीदी प्रभारी आकाश सिंह ठाकुर तथा डाटा आपरेटर कन्हैया साहू के द्वारा 845.95 क्विंटल धान कीमती लगभग 17,25,338.00 रूपये की धोखाधड़ी कर गबन करने तथा 05 किसानो की बकाया राशि 1,31,670 रूपये का भुगतान न करने का उल्लेख किया है ।

- Advertisement -

उक्त आवेदन के अवलोकन पर आदर्श स्व सहायता समूह अहरवाडा व्दारा उपार्जन केन्द्र उगली 59037107 एवं उपार्जन केन्द्र मोहबर्रा 59037108 के अध्यक्ष श्रीमति नीलू झारिया, सचिव श्रीमति सोनम उइके तथा खरीदी प्रभारी केवलारी निवासी आकाश सिंह ठाकुर, डाटा आपरेटर मोहम्मद आशिक खान उगली एवं डाटा आपरेटर कन्हैया साहू मोहबर्रा के विरूध्द धान खरीदी में धोखाधड़ी कर खरीदी केन्द्र उगली में 1206.02 क्विंटल धान कीमती लगभग 24,60,280.80 रूपये तथा खरीदी केन्द्र मोहबर्रा में 845.95 क्विंटल धान कीमती लगभग 17,25,338.00 रूपये का गबन करना प्रथम दृष्टया पाया गया, जिस कारण उक्त आरोपियों के विरूध्द आई पी सी की धारा 409, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

- Advertisement -

सत्ता का संरक्षण ? नहीं हुईं गिरफ्तारी

- Advertisement -

मामले को बिगड़ता देख आनन-फानन में इस पूरे मामले में उगली पुलिस द्वारा मामला तो पंजीबद्ध कर विवेचना में ले लिया गया है, किंतु किसी भी आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है, क्षेत्र में जन चर्चा है कि सत्ता का संरक्षण होने की वजह से उगली पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की हिमाकत नहीं कर पा रही है, बल्कि उल्टा समझौता के तहत आरोपियों को अग्रिम जमानत का मौका दिया जा रहा है ।

- Advertisement -
Share This Article
Leave a comment
error: Content is protected !!