सिवनी । राष्ट्रबाण
- Advertisement -
सिवनी नगर पालिका को भ्रष्ट्राचार का अड्डा बताने वाली कांग्रेस जैसे ही नगर पालिका में सत्ता पाने में कामयाब हुई वैसे ही वर्षो के वनवास से खाली हुई तिजोरी को भरने के जुगाड़ में लग गई। कांग्रेस मॉडल रोड़ निर्माण में जिस पेटी ठेकेदार के भ्रष्ट्राचार पर हाय तौबा मचाती उसी ठेकेदार को नगर में सडक निर्माण का ठेका दें उसके भ्रष्ट्र मंसूबो को उजागर करता है।
- Advertisement -
राधिका इंजीनियरिंग के द्वारा घटिया सड़क निर्माण पर सवाल खड़े करते हुए भाजपा के पार्षद दल नेता ज्ञानचंद सनोडिया ने जिला कलेक्टर को पत्र लिख गुणवत्ता पर सवाल उठाये है। उन्होंने अपने पत्र पर लिखा कि राधिका इंजीनियरिंग कं. द्वारा घटिया स्तर का काम किया जाता है, जिसको लेकर पूर्व में सिवनी नगरपालिका परिषद को जनता के आरोपो का सामना करना पड़ा है और राधिका इंजीनियरिंग के काम को घटिया स्तर का माना गया है । इस कंपनी का काम गुणवत्ताहीन होने के आरोप लगते रहे है माँडल रोड का निर्माण भी काफी चर्चाओं में रहा है और आम जनता ने इसे बहुत भला बुरा कहा तत्कालीन कलेक्टर भरत यादव को इसकी निगरानी के लिये अनेक विभागों के इजीनियरों की टीम लगानी पड़ी थी। उसके बाद भी काम में अपेक्षा के अनुरूप गुणवत्ता नहीं रही है ।
- Advertisement -
इन्हीं सारी आशंकाओं को लेकर सिवनी नगर पालिका परिषद में भाजपा पार्षद दल के नेता ज्ञानचंद सनोडिया एवं पार्षद द्वय राजेश राजू यादव एवं रविशंकर भांगरे ने हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर क्षितिज सिंघल को पत्र सौंपते हुये मांग की है कि सड़को की गुणवत्ता को निर्धारित तकनिकि मापदंड के अनुरूप रखने के लिये नगर पालिका के इंजीनियरों के स्थान पर प्रधानमंत्री सड़क के जनरल मैनेजर या असिस्टेंड जनरल मैनेजर को इसकी निगरानी के लिये नियुक्त किया जाये ।
- Advertisement -
नपा के भाजपा पार्षदों ने कलेक्टर को दिये पत्र में उल्लेख किया है कि वर्तमान में सिवनी नगरीय क्षेत्र में जिन सड़को का निर्माण हो रहा है उनकी मोटाई निर्धारित मापदंड के अनुरूप नहीं है डामर का प्रतिशत भी कम मिलाया जा रहा है । पार्षदों ने पत्र के माध्यम से मांग की है कि ठेेकेदार की साइड पर ही डम्फर भरने के पूर्व जानकार तकनिकि अधिकारी के माध्यम से जाँच कर डम्फर रवाना किया जाये और उसे रोड पर बिछाया जाये । ठेकेदार और नपा के इंजीनियरों के भरोसे काम होने से गुणवत्ताहीन काम होने की अधिक संभवना है और यह सड़क चार माह में ही उखड़ जायेगी इससे नपा की राशि का अव्यय होगा ।
- Advertisement -
पहले से विवादित है राधिका इंजीनियरिंग कंपनी, रंजित और राजकुमार में है गाढ़ी मित्रता
- Advertisement -
सर्वविदित है कि सिवनी नगर में मॉडल रोड़ निर्माण के लिए राजलक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी से पेटी कॉन्ट्रैक्ट ले कर राधिका इंजीनियरिंग ने सड़क निर्माण कराया था जिसमे राधिका इंजीनियरिंग के घटिया निर्माण तत्कालीन नगर परिषद् को जनता के विरोध का सामना करना पड़ता था। जनता के विरोध के बाद कलेक्टर भरत यादव ने एक टीम बना कर इसकी निगरानी रखी हालांकि इस निगरानी का राधिका इंजीनियरिंग पर कोई प्रभाव नहीं रहा और मॉडल रोड़ पर भ्रष्ट्राचार का रोलर बेख़ौफ़ चला। हम अपने सुधि पाठको को बता दे कि राधिका इंजीनियरिंग कंपनी के मालिक रंजित खरे है जो कांग्रेस नेता के करीबी है। सूत्र बताते है कि रंजित खरे और कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार खुराना में गाढ़ी मित्रता है, इसी मित्रता का लाभ ठेकेदार रंजित खरे को मिल रहा है।